क्षेत्रीय
17-Jul-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। मैं (कौशल शर्मा एडवोकेट, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी म प्र निवासी बलदेव भवन काशी नरेश की गली किला गेट ग्वालियर मध्य प्रदेश मोबाइल 930 229 7114) दिनांक 13 जुलाई 2025 को ग्वालियर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से गुना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन में राज्य प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने हेतु गया, गुना स्टेशन से हनुमान चौराहे पर ऑटो से उतरने पर मुझे मालूम हुआ कि मेरा मोबाइल गायब हो गया है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड मनोहर मिरोठा एडवोकेट मुझे हनुमान चौराहे पर लेने आए तब मैंने उन्हें बताया की मेरा मोबाइल ऑटो में गायब हो गया है । जानकारी मिलने के बाद तेज बारिश के बीच वह मुझे एक्टिवा पर बिठाकर 1 घंटे तक लगातार बरसते पानी में ऑटो की तलाश करते रहे उसके बाद गुना पुलिस कंट्रोल रूम गीले कपड़ों में पहुंचे वहां उपस्थित महिला अधिकारी ने सांत्वना देते हुए कुर्सी पर बिठाया और सीसीटीवी फुटेज दिखाएं किंतु ऑटो रिक्शा की पहचान नहीं कर सका। मोबाइल गुम होने की जानकारी ऑटो रिक्शा कर्मचारी यूनियन गुना के अध्यक्ष मुस्ताक खान को जैसे ही प्राप्त हुई उन्होंने हमसे संपर्क कर आश्वासन दिया कि यदि ऑटो में आपका मोबाइल गुम हुआ है तो पूरा प्रयास होगा कि आपका मोबाइल मिलने की संभावना है। मुस्ताक खान हमें पुनः गुना पुलिस कंट्रोल रूम ले गए और सीसीटीवी फुटेज को अधिकारियों के सहयोग से देखे तो ऑटो एवं नंबर की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी ने ऑटो मालिक को टेलीफोन कर बुलाया तो शीघ्र कंट्रोल रूम आ गया। उसने बताया कि मुझे ऑटो में मोबाइल नहीं मिला और नहीं मुझे जानकारी है। लेकिन में पूरा सहयोग करूंगा। तीन सवारियों को मैंने मन खेड़ा के आगे छोड़ा है।ऑटो रिक्शा ड्राइवर के सहयोग से मनखेड़ा इलाके में तलाश करने पर तीन ऑटो में बैठे यात्री मिले उनसे मुझे मेरा मोबाइल बरामद हो गया। यहां यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि जिनसे मोबाइल बरामद हुआ वह आदतन अपराधी नहीं थे किंतु लालच में अवश्य आ गए थे इसी कारण मोबाइल करने पर नहीं उठा रहे थे उसके बाद स्विच ऑफ कर दिया जो आगे चलकर आदतन अपराधियों में तब्दील हो जाते हैं। इस घटना में गुना पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत महिला एवं पुलिस अधिकारियों की तत्परता एवं सहयोग, साथ ही ऑटो रिक्शा कर्मचारी यूनियन गुना के अध्यक्ष कॉमरेड मुस्ताक खान (पूर्व में भी अनेक घटनाओं में पीड़ित यात्रियों की मदद कर सफलता दिलाई) के अथक सराहनीय प्रयास,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड मनोहर मिरोठा के सहयोग के लिए जितनी प्रशंसा की जाए वह बहुत ही कम है।