क्षेत्रीय
17-Jul-2025
...


-पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाके में निकाला जुलूस भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बीते दिनो एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर इलाके में उनका जुलूस निकाला। बदमाश ने अपनी महिला मित्र से बात करने की रंजिश के चलते अपने साथी के साथ मिलकर फरियादी युवक पर जानलेवा हमला किया था। टीआई निरीक्षक महेश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 2 जुलाई की दोपहर फरियादी ललित उर्फ शुभम शर्मा ने बताया की बदमाश रोहित लोधी उर्फ रोहित कबाडी नें अपने साथी के साथ उसके राजीवनगर स्थित ईडब्ल्यू मकान में घुसकर पुरानी महिला मित्र से बात करने की रंजिश को लेकर क्रिकेट के बल्ले से उस पर जानलेवा कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। मारपीट से वह बेहोश हो गया और उसे मरा समझकर आरोपी वहॉ से भाग गये। घायल ललित को दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया था। घायल ललित की माँ रेखा शर्मा बेटे की गंभीर हालत देख कर बदमाशों के डर से उसे इलाज के लिये अपने पैतृक निवास उज्जैन स्थित अस्पताल लेकर चली गई। अस्पताल में ललित करीब तीन तक बेहोशी की हालत में रहा। बाद में होश आने पर ललित ने अपनी माँ को सारी घटना बताई। इसके बाद मॉ रेखा शर्मा ने अयोध्यानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। थाना पुलिस ने आरोपी रोहित लोधी उर्फ रोहित वर्मा उर्फ रोहित कबाडी, राहूल उर्फ पृथ्वी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घेराबंदी करते हुए दोनो फरार बदमाशो को गिरफ्तार कर मारपीट में प्रयुक्त बल्ला जप्त कर लिया है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार बदमाशो में राहुल कबाडी मूल रुप से चिमनगंज थाना मंडी जिला उज्जैन का रहने वाला है, जो वर्तमान में जैन मंदीर अशोकागार्डन में रह रहा है। आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का रोहित पहले फास्ट फूड का ठेला लगाता था, अब एमआर के पास दवाई सप्लाई का काम करता है। वह अशोकागार्डन क्षेत्र का निगरानी गुंडा -दमाश, उसके खिलाफ थाना अशोकागार्डन में 38, थाना हबीबगंज में 3, तलैया, मंगलवारा में 1-1 सहित 44 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं उसका साथी बदमाश पृथ्वी कुमार सिंह पिता विजय सिंह (28) मूल रुप से थाना बलिया यूपी का रहने वाला है, जो वर्तमान में अशोक विहार कालोनी, न्यू अशोक गार्डन में रहते हुए ड्राइवरी का काम करता है। उसके खिलाफ थाना अशोकागार्डन में 4 मामले दर्ज है। जुनेद / 17 जुलाई