क्षेत्रीय
17-Jul-2025
...


हाइजीन को लेकर कॉलेज में किया जागरुकता कार्यक्रम बालाघाट (ईएमएस). रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल ने गत दिवस जिले के अग्रणी महाविद्यालय पीएमश्री जेएसटी पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर एवं महिला हाइजीन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में ग्रूप के सदस्यों ने 78 यूनिट का रक्तदान कर जिला अस्पताल को पीडि़त मानवता के सेवार्थ भेंट किया। साथ ही 53 लोगों की रक्त जांच भी की गई। क्लब ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह आयोजन क्लब के अध्यक्ष संदीप असाटी, सचिव आशीष साहु और कोषाध्यक्ष राजेश गांधी की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर और सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप विशेष रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर के चेयरमेन विक्रम भूते ने बताया कि रक्तदान एक महादान है और इससे किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। हमारे क्लब का यह निरंतर प्रयास है कि समाज में रक्त की कमी न रहे और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो। को-चेयरमेन अंकित अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक मानवीय कर्तव्य है। इसके माध्यम से हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। आज की युवा पीढ़ी में इसको लेकर जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। ऐसे कैंप, इस दिशा में एक मजबूत कदम हैं। को-चेयरमैन गौरव कोचर ने कहा लोगों में अभी भी रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है। को-चेयरमैन सौरभ हरिनखेडे, लखविंदर सिंह भंगल ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। हाइजीन अवेयरनेस कार्यक्रम डॉ. नेहा मेश्राम, मुन्नालाल शर्मा, भुवेश्वरी गेड़ाम, प्रोजेक्ट समन्वयक जगदीश ताम्रकार तथा रोशनी टेंभरे ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता तथा निजी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें लगभग 80 छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्लब की ओर से, सभी छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ब्लड बैंक एवं ब्लड टेस्टिंग टीम सदस्य हेमंत पाटिल, कमिनी पांडे, विनोद भगत, सुरेश वासनिक, विक्की पवार, रूपक पवार, क्लब के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम चावला, कमलजीत सिंह छाबड़ा, बलजीत सिंह छाबड़ा, सदस्य रवि सचदेव, मुकुल राठौर, राजेन्द्र सिंह छाबड़ा, नरेन्दर सिंह छाबड़ा, धनेंद्र राहंगडाले, संतोष नाहर, केशव परिहार, राहुल तुरकर, हरजीत पाल सिंह राजपूत, बलविंदर पाल सिंह राजपूत, संजय बेदी, प्रकाश गुरनानी, कॉलेज से डॉ. अशोक मराठे, डॉ. पीएस कातुलकर, एनएसएस प्रभारी दुर्गेश आगसे, एनसीसी प्रभारी डॉ. गजानंद कटरे, गजेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे। भानेश साकुरे / 17 जुलाई 2025