क्षेत्रीय
17-Jul-2025
...


कलेक्टर ने फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों पर की चर्चा बालाघाट (ईएमएस). जिला फुटबाल एसोसिएशन बालाघाट द्वारा 26 जुलाई से 5 अगस्त तक बालाघाट में जुनियर ब्वायज नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप बीसी राय ट्रॉफी 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों की टीम शामिल होने जा रही है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मृणाल मीणा ने 17 जुलाई को जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक गौरव पारधी, एसडीएम गोपाल सोनी, इस प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश रंगलानी, संयोजक तपेश असाटी, सचिव सुनील यादव, गणेश अग्रवाल, आशीष मिश्रा, खेल विभाग से योगेंद्र पटले, नगर पालिका से बीएल लिल्हारे उपस्थित थे। बैठक में बताया गया इस प्रतियोगिता के मैच मुलना स्टेडियम, रेंजर कॉलेज ग्राउंड, पुलिस लाइन मैदान एवं ग्राम निलजी के मैदान में आयोजित होंगे। टीमों की प्रेक्टिस के लिए सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल मैदान, उत्कृष्ट विद्यालय मैदान को चिन्हित किया गया है। बैठक में खेल मैदानों की ग्रास कटिंग, रोलर, गोल पोस्ट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रतियोगिता के दौरान एम्बुलेंस एवं डाक्टर्स की ड्यूटी लगाने तथा खिलाडिय़ों के परिवहन के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। बैठक में बताया गया कि खिलाडिय़ों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था शहर के 10 अच्छे होटलों में की गई है। इन राज्यों की टीमें होंगी शामिल 26 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाली 16 वर्ष से कम आयु के खिलाडिय़ों की इस राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा, आसाम, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बिहार, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, हिमाचलप्रदेश, अंडमान निकोबार, आंध्रप्रदेश, पाण्डिचेरी, मध्यप्रदेश और गुजरात की टीेमें शामिल होंगी। भानेश साकुरे / 17 जुलाई 2025