क्षेत्रीय
17-Jul-2025


भिलाई (ईएमएस)। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रेफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरइडी) में नवीनीकृत कैंटीन का उद्घाटन 17 जुलाई को एक गरिमामय समारोह में किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने कैंटीन का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने इस पहल को संयंत्र की समावेशी कार्यसंस्कृति और श्रमिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मेंटेनेंस एंड यूटिलिटीज) श्री बिजय कुमार बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट्स) श्री अनुप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) श्री एम.के. गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री प्रवीण राय भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री त्रिभुवन बैठा, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्री समीर गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। रेफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग संयंत्र की प्रमुख धातुकर्म इकाइयों में स्थित रेफ्रैक्टरी यूनिट्स का 24x7 अनुरक्षण करता है, जो एक अत्यंत श्रमप्रधान कार्य है। यहां कार्यरत अधिकांश श्रमिक कुशल एवं ठेका आधारित हैं, जिनमें कई दूरस्थ क्षेत्रों से आते हैं। इस पृष्ठभूमि में यह कैंटीन न केवल उन्हें स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि कार्यक्षमता, मनोबल और एकाग्रता में भी वृद्धि करेगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र केवल उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि एथिकल स्टील के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है – ऐसा इस्पात जो श्रमिकों के सम्मान और संतुष्टि पर आधारित हो। जब हमारा श्रमबल संतुष्ट और सशक्त होगा, तभी संयंत्र की प्रगति भी स्थायी और नैतिक होगी। आरइडी विभाग द्वारा प्रारंभ की गई यह कैंटीन एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगी। इस नई पहल को मूर्त रूप देने में मानव संसाधन विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। इस अभियान में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (एचआर-वर्क्स) श्री सूरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक (एचआर-आई एंड एस) सुश्री आर. रंजनी, महाप्रबंधक (एचआर-वेलफेयर) सुश्री के. सुपर्णा, सहायक महाप्रबंधक (कैंटीन सेवाएँ) श्री जॉर्ज विलियम एवं कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर/ स्टील जोन-1) श्री राकेश कुमार पांडे का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से बंद पड़ी इस कैंटीन का नवीनीकरण एवं रंग-रोगन का कार्य उप प्रबंधक (सीईडी) श्री जे.पी. शर्मा के समर्पित प्रयासों से पूर्ण किया गया है। इस समूची प्रक्रिया का मार्गदर्शन मुख्य महाप्रबंधक (आरइडी) श्री प्रोसेनजीत दास द्वारा किया गया, जिन्होंने श्रमिकों के हित में इस कैंटीन को पुनः शुरू करने की दिशा में विशेष नेतृत्व और पहल दिखाई। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 17 जुलाई 2025