- हार्ट अटैक से मौत होने का अनुमान, पुलिस को पीएम रिर्पोट का इंतेजार भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के गुनगा थाना इलाके में बीती शाम बाइक चलाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डायल 100 चालक की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। हादसे के समय वह अपनी मॉ को बाइक से लेकर जा रहा था, हालत खराब होने से वह बाइक सहित जमीन पर गिर गया हादसे में बाइक पर बैठी उसकी मां भी घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुनगा इलाके में रहने वाला कुलदीप नाथ (30) ईटखेड़ी थाने की डायल 100 चलाता था। बीती शाम घर में उसकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी। मां ने उससे कहा कि ग्राम धर्मरा में डॉक्टर को दिखाने चलते हैं। इसके बाद दोनों मां-बेटे बाइक पर सवार होकर डॉक्टर के पास जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुलदीप को चक्कर आया और वह बाइक सहित नीचे गिर गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक से गिरी मां को मामूली चोंटे आई है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पीएम रिर्पोट आने पर ही साफ हो सकेगा, अनुमान है, कि उसे चलती गाड़ी पर हार्ट अटैक आया था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुटी है। जुनेद / 18 जुलाई