- पीड़िता के भाई की इंस्टाग्राम आईडी पर भेज दिये निजी फोटो भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया इलाके के एक गांव में रहने के युवती को गॉव में ही रहने वाले परिचित युवक ने बहाने से मिलने के लिये बुलाकर उसके साथ जर्बदस्ती शारीरिक संबंध बना डाले। युवक के पास युवती के कुछ निजी फोटो थे। आरोपी युवक ने यही फोटो युवती के भाई को भेज दिए। इसके बाद मामला पुलिस थाने जा पहुंचा जहॉ आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार इलाके में स्थित एक गॉव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने बताया की गांव में ही रहने वाले प्रदीप अहिरवार नाम के युवक से उसकी पहचान थी। पूर्व में एक साथ घूमने के दौरान प्रदीप ने उसके कुछ फोटो लिए थे, साथ ही वीडियो भी बनाए थे। आरोप है, की इसी साल फरवरी माह में प्रदीप ने बहाने से उसे मिलने के लिए बुलाया था। जब वह पहुंची तब आरोपी ने सूनेपन का फायदा उठाकर जर्बदस्ती उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। दुष्कर्म करने के उसने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे और उसके परिवार को समाज में बदनाम करने की धमकी दी थी। परिवार की बदनामी के डर से पीड़ता चुप रही। उसकी खामोशी से आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और वो बीते कई दिनों से फिर से उसे धमकाते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। उसकी बात मानने से युवती ने इंकार कर दिया, इस पर आरोपी प्रदीप ने पूर्व में साथ बनाये गये वीडियो उसके भाई की इंस्टाग्राम पर आईडी पर भेज दिए। इसके बार उसके परिवार वालो को आरोपी की करतूत की जानकारी लगी। परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुचें और दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज करा दिया। जुनेद / 18 जुलाई