18-Jul-2025
...


- शादी से इंकार कर पीड़िता को दे रहा था मारने की धमकी भोपाल(ईएमएस)। शहर की टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले निगरानीशुदा बदमाश को शिकायत मिलने के बाद चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी टीला निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया की गुरुवार 17 जुलाई को इलाके में रहने वाली पीडिता ने थाने में शिकायत करते हुए बताया की पुतलीघर, इन्द्रा नगर में रहने वाले आरोपी फैजान गोल्डन ने करीब पॉच साल पहले उससे नजदीकियां बढ़ाते हुए शादी का करने का झांसा दिया था। उस समय वह नाबालिग थी, इसके बाद आरोपी ने जल्द शादी करने का वादा कर 5 साल में कई बार शारीरिक संबंध बनाये। बीते दिनो जब उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तब फैजान ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता के दबाव बनाने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता थाने जा पहुचीं जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये। पुलिस टीम ने चंद घंटो की मशक्क्त के बाद बदमाश फैजान उर्फ गोल्डन पिता मकसूद (22) को मुखबिर से मिली सूचना पर बैरसिया बस स्टेंड से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही शहर से बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस ने बताया की आरोपी फैजान टीला थाने का लिस्टेड गुंडा है, उसके खिलाफ थाना शाहजहॉनाबबाद और थाना टीला में हत्या का प्रयास, अडीबाजी, मारपीट, बलात्कार के 8 मामले दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में है। जुनेद / 18 जुलाई