निफ्टी भी 143 अंक लुढक़ा; बैंकिंग शेयर्स फिसले, एफआईआई की बिकवाली और मुनाफावसूली से यह गिरावट मुंबई(ईएमएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 जुलाई को सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 143 अंक की गिरावट रही, ये 24,968 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। एक्सिस बैंक का शेयर 5.25 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। बीईएल, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी 2.5 प्रतिशत गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर 2 प्रतिशत तक चढ़े। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर्स गिरकर, वहीं 17 शेयर्स चढक़र बंद हुए। निफ्टी प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.46 प्रतिशत गिरा। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और क्कस् बैंकिंग इंडेक्स में भी बिकवाली रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है। 17 जुलाई को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने कैश सेगमेंट में 3,694.31 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2,820.77 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 17,330.49 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 19,790.01 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में 72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी। विनोद उपाध्याय / 18 जुलाई, 2025