मनोरंजन
21-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर 25 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर उनके पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बेहद भावुक नजर आए। बिग बी ने लिखा कि जीवन का सार यही है कभी हार न मानना। उन्होंने कहा कि चाहे जीत हो या हार, सबसे जरूरी है कि तुमने डटकर मुकाबला किया। अपने ब्लॉग में अमिताभ ने अभिषेक की तुलना दूसरों से नहीं, बल्कि खुद से करने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि हर किसी के बस की बात नहीं होती कि वह खुद को ही चुनौती दे और खुद को ही मापदंड बनाए। यह आत्म-मूल्यांकन एक बड़ी बात है और यही इंसान को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अमिताभ के अनुसार, जो व्यक्ति पूरी हिम्मत और ईमानदारी से लड़ता है, वह हारने के बावजूद भी ज्यादा सम्मान का हकदार होता है, क्योंकि उसकी कोशिशों में सच्चाई और दृढ़ता होती है। अमिताभ बच्चन ने यह भी लिखा कि जीवन रुकने का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उन्हें यह कहते हैं कि अब बहुत कर लिया, आराम करो, लेकिन उनका मानना है कि रुकना ही असली हार है। हर दिन कुछ नया सीखना और हर चुनौती का सामना करना ही असली सफलता की राह है। उन्होंने ‘कभी हार न मानो’ को सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि एक जीवनशैली बताया। उनके अनुसार, जीवन की राह में गिरना, ठोकरें खाना और फिर उठ खड़े होना ही इंसान की असली ताकत है। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में जे. पी. दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ करीना कपूर ने भी डेब्यू किया था। फिल्म एक मुस्लिम युवक की कहानी है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर शरणार्थियों की मदद करता है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी अहम किरदारों में थे। सुदामा/ईएमएस 21 जुलाई 2025