मुंबई (ईएमएस)। बीते महीने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे ने एक बार फिर एक्ट्रेस विद्या मालवडे की निजी पीड़ा को उजागर कर दिया। एक्ट्रेस ने सालों पहले इसी दिन अपने पहले पति को एक विमान हादसे में खोया था। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज चक दे इंडिया और मिसमैच जैसी चर्चित प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं विद्या ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने गहरे जख्मों को शब्दों में पिरोया। विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “25 साल हो गए, तुम्हारी आंखों में नहीं देखा, तुम्हारे चेहरे को नहीं छुआ, तुम्हारे साथ हंसी नहीं, तुम्हारी बाहों में सिर रखकर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया। कुछ रिश्ते जाने के बाद भी बने रहते हैं। रेस्ट इन पीस माय लव।” उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ सवालों के जवाब जिंदगीभर नहीं मिलते, और भले ही वो गिल्ट में नहीं जी रहीं, पर कभी-कभी वह उस इंसान को बहुत याद करती हैं, जो उन्हें खास महसूस करवाता था। उन्होंने लिखा कि 12 जून को हुआ अहमदाबाद हादसा उनके लिए पुरानी पीड़ा को फिर से जगा गया। उस क्षण को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह उस वक्त खुद को पूरी तरह से ईश्वर के हवाले कर चुकी थीं और तभी से कृतज्ञता के भाव में जी रही हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से सबसे कड़वी यादें भी कुछ हद तक मधुर हो जाती हैं। उन्होंने अपने दिवंगत पति को ‘गार्डियन एंजल’ और अपनी ‘रोशनी’ बताया। विद्या मालवडे के पहले पति अरविंद सिंह बग्गा एक पायलट थे, जिनसे उन्होंने 1997 में शादी की थी। लेकिन साल 2000 में पटना में एलायंस एयरलाइन की फ्लाइट 7412 क्रैश हो गई, जिसमें अरविंद समेत 60 लोगों की मौत हो गई थी। तीन साल में टूटी इस शादी की यादें आज भी विद्या के दिल में जिंदा हैं और हर 12 जून उनके लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, एक भावनात्मक अध्याय बन चुका है। बता दें कि इस प्लेन क्रैश हादसे ने देश को हिला कर रख दिया। 242 यात्रियों में से 241 की जान चली गई, और उनके परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दे गया। सुदामा/ईएमएस 21 जुलाई 2025