मुंबई (ईएमएस)। कभी पारंपरिक लुक में तो कभी मॉडर्न अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस आरती सिंह ने हाल ही में मालदीव वेकेशन से अपने बोल्ड और फैशनेबल लुक्स से फैंस को दीवाना बना दिया है। 40 की उम्र में भी उन्होंने यह साबित कर दिया कि ग्लैमर, आत्मविश्वास और स्टाइल की कोई उम्र नहीं होती। पति दीपक चौहान के साथ वेकेशन मनाने गईं आरती ने अपने हर लुक में अलग ही अंदाज दिखाया। उन्होंने ब्लू और वाइट लाइनिंग बिकिनी के साथ वाइट नेट का श्रग पहनकर फैंस को चौंका दिया। उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। ऑलिव ग्रीन हॉल्टर नेक स्विमसूट के साथ वाइट रफल स्कर्ट पहनकर उन्होंने अपने परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया। वहीं लैवेंडर वन शोल्डर स्विमसूट और वाइट क्रोशिए स्टाइल स्कार्फ ने उनके तीसरे लुक को सबसे अलग और सिजलिंग बना दिया। इन सभी लुक्स में आरती ने मिनिमल एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर अपने स्टाइल को और भी एलिगेंट टच दिया। गले का मंगलसूत्र, हाथों के ब्रैसलेट्स, स्टाइलिश हैट, चश्मा और रंग-बिरंगी चप्पलें उनके लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर रही थीं। उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। आरती सिंह ने अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से ये साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, असली बात यह है कि आप खुद को कैसे कैरी करते हैं। मालदीव वेकेशन पर उनके हर लुक ने उन्हें एक फैशन आयकन की तरह पेश किया और उनके फैंस उन्हें देखकर फिर से उनका दीवाना हो गए हैं। एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सुदामा/ईएमएस 21 जुलाई 2025