गुना (ईएमएस)। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र से लापता हुई 19 वर्षीय विवाहित युवती को पुलिस ने 2400 किलोमीटर दूर कर्नाटक राज्य के चिकमंगलूर जिले से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह कार्यवाही गुना पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण बनी है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी प्रभात कटारे और उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की। युवती 4-5 जून 2025 की रात घर से बिना बताए लापता हो गई थी। अगले दिन परिजनों ने थाना धरनावदा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। युवती की तलाश में पुलिस ने न केवल अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, बल्कि मोबाइल लोकेशन, सोशल मीडिया गतिविधियों और अन्य डिजिटल संसाधनों की मदद से उसका सुराग निकाला। जांच के दौरान युवती की लोकेशन कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में मिलने पर धरनावदा थाना टीम ने तुरंत वहां रवाना होकर सीमित संसाधनों और भाषाई चुनौतियों के बावजूद उसे तलाश कर सकुशल वापस लाया। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, एएसआई कृष्णमुरारी तिवारी, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह केवट और महिला आरक्षक पूनम रघुवंशी की विशेष भूमिका रही। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)