मनोरंजन
21-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का दिल जीत लिया। हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में वह हल्के गुलाबी रंग के सूट में बेहद साधारण और घरेलू अंदाज में रसोई में खाना बनाती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, हां, ये मैं ही हूं, जो खाना बना रही है, कोई एआई नहीं। इस बयान के साथ सोहा ने मजाकिया लहजे में उन अफवाहों पर भी जवाब दिया कि कई बार सेलेब्स की किचन तस्वीरें सिर्फ दिखावे के लिए होती हैं। दिलचस्प बात यह है कि खुद सोहा पहले ही बता चुकी हैं कि उन्हें खाना बनाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। फिल्म छोरी 2 के प्रचार के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि उनके घर की रसोई की जिम्मेदारी पूरी तरह उनके पति कुणाल खेमू पर है। उन्होंने यह भी हंसते हुए कहा था कि वह सिर्फ कैमरे के लिए खाना बनाते हुए दिखती हैं, जबकि असल में कुछ भी नहीं बनातीं। उन्होंने स्वीकार किया, मैं बस खाना बनाते हुए कुणाल को देखती हूं और कुछ करने का नाटक करती हूं। पूछती रहती हूं, यह नमक है या चीनी? सोहा ने यह भी बताया कि उनकी बेटी इनाया उनसे बेहतर खाना बना सकती है। इनाया बेहद सुंदर रोटियां बनाती है और उसे रसोई का काम करना भी अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, हमारे परिवार में असली शेफ कुणाल हैं और अब इनाया भी उनसे बेहतर बनने की राह पर है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा को हाल ही में हॉरर फिल्म छोरी 2 में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक दासी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में थीं। सुदामा/ईएमएस 21 जुलाई 2025