नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बिहार में 52 लाख लापता मतदाताओं की रिपोर्ट को लेकर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। राहुल ने कहा कि यह सिर्फ़ बिहार की बात नहीं है, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की मांग की, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया। हमने वीडियोग्राफी दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने इसके नियम ही बदल दिए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता जुड़े, लेकिन इस प्रक्रिया में भी धांधली की गई। राहुल ने कर्नाटक में भी कथित बड़ी चोरी पकड़े जाने की बात कही। इसी के साथ राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, कि अब उन्हें (चुनाव आयोग को) समझ आ गया है कि हम उनके खेल से वाक़िफ़ हैं, इसलिए वे सिस्टम ही बदल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग मतदाता सूचियों से नाम हटा रहा है और नई लिस्ट बना रहा है ताकि चुनाव परिणाम प्रभावित किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि देश में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं— ये सच्चाई है। विदेश नीति और ट्रंप पर निशाना भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर राहुल ने तंज कसते हुए कहा, कि आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, और दूसरी ओर आप दावा करते हैं कि हम जीत गए हैं। ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया है। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है। उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति को भी निशाने पर लिया और कहा कि आज कोई भी देश भारत की विदेश नीति का खुलकर समर्थन नहीं कर रहा है। उन्होंने इसे कूटनीतिक असफलता करार दिया। बहरहाल राहुल गांधी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। हिदायत/ईएमएस 23जुलाई25