21-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) फ्रांस में इकोले डी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट ग्रेनोबॉल में नरसी मुंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इन्दौर की एमबीए फाइनेंस शाखा की छात्रा अर्चा झालानी ने 2023-2025 बैच में स्वर्ण पदक पाकर शहर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने महाविद्यालय के अंतराष्ट्रीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत यह गौरव हासिल किया है। नरसी मुंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्था द्वारा अर्चा झालानी को फ्रांस से इंदौर आने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. भरत शर्मा सदस्य, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, निजी महाविद्यालय प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव झालानी ने मेडल पहनाकर अर्चा को बधाई शुभकामनाए दी। डॉ. भरत शर्मा ने कहा भारत की आधारशिला आज के युवा हैं और ऐसे छात्र देश के गौरव है। आनन्द पुरोहित/ 21 जुलाई 2025