इन्दौर (ईएमएस) एमवाय हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं कर्मियों ने एम वाय अस्पताल परिसर स्थित उद्यान में बालाजी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में उद्यान की साफ सफाई कर फलदार पौधे लगाए। संस्था के राजेश विजयवर्गीय ने बताया, एमवाय हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अशोक यादव, विजयवर्गीय समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश विजयवर्गीय, समाजसेवी संतोष चौखंडे, मुकेश धारकर, जयसिंह रघुवंशी, भारत मथुरावाला के साथ अन्य लोगों ने पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में पौधारोपण पश्चात डॉ. अशोक यादव ने सभी के पौधों के सरंक्षण का संकल्प दिलाया। आनन्द पुरोहित/ 22 जुलाई 2025