नगर निगम नए और बड़े कामों के साथ पुराने कामों के रखरखाव व मरम्मत पर भी ध्यान दें फिरोजाबाद (ईएमएस)। टहल कमेटी की एक बैठक चमन कांत अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें कोटला चुंगी व क्लब चौराहे की सालों से चली आ रही दुर्दशा पर रोष व्यक्त करते हुए नगर निगम से मांग की गई कि निगम को नए कामों के साथ पुराने कामों पर भी समुचित ध्यान देना चाहिए। वक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि समाचार पत्रों से यह जानकर खुशी होती है कि हमारे स्मार्ट सिटी का निरंतर विकास हो रहा है और आए दिन किसी न किसी नए कार्य का शिलान्यास व उद्घाटन होता रहता है, लेकिन पुरानी सड़कों के रखरखाव पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए आप नगर के सर्वाधिक व्यस्त चौराहे कोटला चुंगी व क्लब चौराहे को देख लीजिए, गढ्ढेदार ऊंची नीची सड़कों को देखकर लगता ही नहीं है कि हम किसी स्मार्ट सिटी में रह रहे हैं, इनके कारण वाहनों के एक्सीडेंट तो हो ही रहे हैं, राहगीरों को भी चलने में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जलेसर रोड पर अनगिनत छोटे बड़े गड्ढों से वाहनों पर चलना दूभर हो गया है। क्लब चौराहे पर छह महीने पहले डाली गई पाइप लाइन के कारण हुए गड्ढे के बार बार धंस जाने से मरम्मत कराने के बाद भी चौराहा क्रॉस करना अत्यंत मुश्किल हो गया है। विशेषकर बुजुर्गों व बीमार लोगों का ऐसी जगह से निकलना उनके जीवन से खिलवाड़ जैसा है। कुछ ऐसा ही हाल कोटला चुंगी चौराहे के आसपास का है। वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप मित्तल एडवोकेट का कहना है कि आम तौर पर यह देखने में आता है कि शहर में जिन स्थानों पर सड़कों का नव निर्माण होता है, वहां साइड के खरंजे को यथा स्थिति में छोड़ दिया जाता है, सड़क और खड़ंजा ऊंचे नीचे हो जाने के कारण राहगीरों को चलने फिरने में काफी तकलीफ होती है, कभी पैर मुड़ जाता है और कभी बाइक स्लिप हो जाती है, व चूड़ी के भरे ठेले भी पलट जाते हैं। उदाहरण के लिए फिरोजाबाद क्लब से ककरउ कोठी तक, जैन मंदिर से सुहाग नगर वाली सड़क के खरंजे को देखा जा सकता है, जहां सड़क और खड़ंजे ऊंचे नीचे होने से आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। इसलिए पूरे शहर में जहां भी सड़के बने, खरंजे भी साथ साथ बनने चाहिए, ताकि कोई परेशान न हो। साथ ही एक सुझाव यह भी है कि नई सड़क बनते समय ठेकेदार को दो साल या अधिक समय के मेंटेनेंस का दायित्व भी दिया जाता है, लेकिन अधिकतर ठेकेदार इसको निभाते नही हैं, छोटे छोटे गड्ढों को भी भरते नहीं हैं। निगम अधिकारियों को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए चमन कांत अग्रवाल ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर कोटला चुंगी व क्लब चौराहे की मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए अन्यथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर अवगत कराया जाएगा। बैठक में बाल किशन बल्लों चाचा, मुन्ना लाल अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, रमेश चंद शर्मा, मनोज गांधी, प्रवीन अग्रवाल टीटू, राकेश अग्रवाल, विनीत माहेश्वरी, संजीव अग्रवाल, राजेश माहेश्वरी, प्रदीप जैन नीटू आदि शामिल रहे। ईएमएस