क्षेत्रीय
23-Jul-2025


साइबर अपराधी ने वकील से ऐंठे 20 हजार डेढ़ महीने बाद कैंट थाने में मामला हुआ दर्ज गुना (ईएमएस)। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें गुना कलेक्टर किशोर कन्याल के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी से एक एडवोकेट को ठगने का प्रयास किया गया और उससे 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में एडवोकेट डॉ. पुष्पराग शर्मा निवासी हरिया कॉलोनी, थाना कैंट ने लिखित शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध की जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़त डॉ. शर्मा ने शिकायत में बताया कि 4 जून 2025 की रात उनके फेसबुक मैसेंजर पर एक आईडी से मैसेज आया, जो देखने में कलेक्टर किशोर कन्याल की अधिकृत आईडी प्रतीत हो रही थी। उसमें खुद को सीआरपीएफ का अधिकारी बताकर शिवपुरी ट्रांसफर का हवाला दिया गया और कहा गया कि वहां फर्नीचर भिजवाने के लिए आर्थिक मदद की आवश्यकता है। अगली सुबह 5 जून को व्हाट्सएप पर संपर्क कर कथित अधिकारी ने 20 हजार रुपये की मांग की, जो डॉ. शर्मा ने तुरंत ट्रांसफर कर दिए। जब 6 जून को दोबारा पैसों की मांग की गई, तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने स्वयं कलेक्टर किशोर कन्याल से संपर्क किया, तब पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है और यह पूरा मामला साइबर ठगी का है। शिकायत के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने थाना प्रभारी बालकृष्ण की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त पत्र क्रमांक के अनुसार साइबर सेल ने मेटा (इंस्टाग्राम) नोडल से प्राप्त जानकारी व मोबाइल नंबरों की जानकारी एकत्र की है। जांच में खुलासा हुआ कि ठगी में प्रयुक्त फेसबुक लिंक एक फर्जी आईडी है, जो सिम नंबर 6260854701 से पंजीकृत पाई गई। इसके साथ ही जांच में और छह मोबाइल नंबरों की जानकारी सामने आई है जिनसे उक्त लिंक सक्रिय किया गया था। थाना कैंट पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 319(2), 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल, यह मामला जिले में प्रशासनिक व कानूनी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)