फिरोजाबाद (ईएमएस)। थाना खैरगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार तड़के लूट के एक वांछित आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रोबिन उर्फ हुण्डी के रूप में हुई है, जो 3 जुलाई को खैरगढ़ क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल था। उस दिन पीड़ित से मोबाइल फोन और बैग लूटा गया था। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रोबिन उर्फ हुण्डी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और 2,650 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी अवधेश उर्फ धांसू को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ईएमएस