राज्य
22-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में इस साल होने वाली राष्ट्रीय और राज्य-स्तरीय स्पर्धाओं का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। संगठन के चेयरमैन ओम सोनी की अध्यक्षता में अभय प्रशाल में हुई इस बैठक में करीब 20 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पिछले साल के राज्य विजेताओं और सर्वश्रेष्ठ जिला इकाइयों को भी सम्मानित किया गया। चेयरमैन ओम सोनी और जयेश आचार्य ने बताया कि वर्तमान सत्र में इंदौर में चार राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इनमें जूनियर/सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा, राष्ट्रीय रैंकिंग स्पर्धा, पैरा राष्ट्रीय रैंकिंग स्पर्धा और पैरा नेशनल चैंपियनशिप शामिल हैं। इन स्पर्धाओं की सटीक तिथियां जल्द ही टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की साधारण सभा की बैठक में तय की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि हर साल की तरह इस बार भी तीन राज्य रैंकिंग स्पर्धाएं और एक राज्य स्पर्धा खेली जाएगी। इन स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की टीमों का चयन किया जाएगा। पहली राज्य रैंकिंग स्पर्धा हाल ही में 18 से 20 जुलाई तक इंदौर में हो चुकी है। दूसरी स्पर्धा शिवपुरी में 05 से 07 सितंबर तक और तीसरी भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में खेली जाएगी। अक्टूबर में ही राज्य स्पर्धा का आयोजन भी इंदौर में होगा। बैठक में जिला इकाइयों की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसके बाद खंडवा, भोपाल और इंदौर को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ जिला इकाई घोषित किया गया। तीनों जिलों के प्रतिनिधियों को सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। पिछले वर्ष के विभिन्न वर्गों के राज्य विजेता खिलाड़ियों, जिनमें पंकज विश्वकर्मा, पूजा शर्मा, अनुज सोनी, परमी नागदेवे, मृदुल जोशी, भव्या राव, वंश चौहान, जाकिया सुल्तान, साकार भार्गव और आरवी जैन शामिल हैं, को भी सम्मानित किया गया। बैठक में ओम सोनी, जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी सहित इंदौर और अन्य जिलों के कई प्रमुख पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रकाश/22 जुलाई 2024