कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली जानलेवा उद्योगिक दुर्घटनाओं ने अब चिन्ता उत्पन्न कर दी हैं गत दिवस भी ऐसी ही एक दुर्घटना में एक 25 वर्षीय एक सहचालक राजन राणा नामक व्यक्ति की मृत्यु होना बताया जा रहा हैं। यह हादसा सुबह लगभग 3 बजे उस समय हुआ जब ड्रिल मशीन वाहन के एक चालक ने वाहन चलाते हुए पीछे खड़े एक सहचालक को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार मृतक राजन राणा एक निजी ठेका कंपनी अंतर्गत कार्यरत था और खदान में 22 नंबर मेस में निवास कर रहा था। जानकारी के अनुसार, राजन नेपाल का रहने वाला था और वह यहां काम के सिलसिले में आया हुआ था। बताया जा रहा हैं की ड्रिल मशीन का चालक वाहन को पीछे कर रहा था, तभी उसने पीछे खड़े व्यक्ति को नहीं देख पाया और वह उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल सहचालक को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए ले जाने से पहले ही उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर खदान प्रबंधन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों और श्रमिकों में इस हादसे के बाद आक्रोश व्याप्त है, उन्होंने दोषी वाहन चालक और निजी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। 23 जुलाई / मित्तल