23-Jul-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में घने बादलों के बीच मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। घने और काले बादलों की वजह से सुबह के समय तो हालात ऐसे बन गए जैसे दिन में ही रात हो गई हो। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं सामने आई हैं। वहीं मुंबई में भी भारी बारिश से सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई है। दिल्ली के लाजपत नगर, वसंत कुंज, नोएडा और साउथ दिल्ली जैसे इलाकों में सुबह से तेज बारिश शुरु हो गई। नोएडा में तो कई स्थानों पर जलभराव से वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी जाम और पानी भरी सड़कों से गुजरना पड़ा। हालांकि, इस बारिश से लोगों को गर्मी और प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। बंगाल की खाड़ी के पास बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आने वाले सप्ताह में पूर्वी भारत, मध्य भारत और उत्तर भारत में भी व्यापक बारिश की संभावना जताई गई है। मुंबई में हालात और भी गंभीर हैं। तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। अंधेरी सब-वे को बंद कर दिया गया है, वहीं ठाणे, नवी मुंबई और पनवेल में भी हालात खराब हैं। इस बीच मौसम विभाग ने हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी समेत कई जिलों और उत्तर प्रदेश के बागपत, हापुड़, मेरठ, संभल जैसे शहरों में भी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली मॉनसून ट्रफ और पश्चिमी राजस्थान से पाकिस्तान तक फैले चक्रवाती दबाव के चलते यह मौसमी गतिविधि तेज हुई है। अनुमान है कि यह स्थिति 26 जुलाई तक बनी रह सकती है। बारिश भले ही राहत लाई हो, लेकिन इसके चलते जनजीवन पर असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करने की अपील की है। हिदायत/ईएमएस 23जुलाई25