राज्य
23-Jul-2025


:: अब सुबह 6 से रात 9 बजे तक रहेगा प्रतिबंध :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में खंडवा रोड पर अब भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर सख्ती बढ़ा दी गई है! कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने खंडवा रोड पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही के समय में संशोधन किया है। अब इंदौर से खंडवा की ओर जाने वाले और खंडवा से इंदौर आने वाले ट्रक और अन्य भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह निर्णय विशेष रूप से श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इन भारी वाहनों को अब एबी रोड होते हुए सनावद की ओर से अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध केवल भारी मालवाहक वाहनों पर ही लागू होगा। आम जनता के लिए राहत की खबर यह है कि यात्री बसें, कारें, जीप, दोपहिया वाहन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन, जैसे दूध-वाहन, एलपीजी गैस सप्लाई वाहन, पानी के टैंकर, एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। यह आदेश आज से ही प्रभावी हो गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने जनता की सुरक्षा और कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण एवं सुचारु संचालन के लिए यह कदम उठाया है, जिसके किसी भी उल्लंघन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश/23 जुलाई 2025