राज्य
23-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध ग्वालियर दुग्ध संघ द्वारा ग्वालियर शहर में ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ कैंपेन के तहत उपभोक्ता जागरूकता अभियान 23 जुलाई 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस कैंपेन के तहत ग्वालियर शहर में ओएसडी एनडीडीबी दिव्य शर्मा नई दिल्ली एवं ग्वालियर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद राशिद की उपस्थिति में विपणन दल द्वारा सांची कैनोपी लगाकर उपभोक्ताओं को सांची दूध, दूध उत्पादों सहित सांची घी के बारे में अवगत कराया तथा दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित दूध, दुग्ध उत्पाद और घी की जानकारी पम्मलेट वितरित करके प्रदाय की गई। उपभोक्ताओं द्वारा इस अभियान की काफी सराहना की जा रही है। ग्वालियर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ कैंपेन आगामी दिनों में भी दुग्ध संघ कार्यक्षेत्र के शहरों के विभिन्न स्थलों और हाउसिंग सोसायटी में नियमित चलाई जाएगी। हरि प्रसाद पाल / 23 जुलाई, 2025