:: वर्ल्ड पॉवर चैम्पियनशिप में 10 लाख से अधिक छात्र शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य में इंग्लिश भाषा के शिक्षकों के प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने के लिए एक विशेष पहल कर रहा है। भोपाल में स्थित इंग्लिश लर्निंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ELTI), इस प्रयास का केंद्र बिंदु है। यह संस्थान, जो हैदराबाद के प्रतिष्ठित इंग्लिश एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (EFLU) से भी सहयोग लेता है, प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश भाषा संबंधी अकादमिक मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका विशेष ध्यान ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों पर है, ताकि हर कोने में गुणवत्तापूर्ण इंग्लिश शिक्षा सुनिश्चित की जा सके। ELTI की भूमिका केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है। यह संस्थान इंग्लिश भाषा के मूल्यांकन के लिए विभिन्न स्तरों के प्रश्न-पत्रों के निर्माण में सक्रिय रूप से सहयोग करता है, साथ ही अन्य विषयों के प्रश्न-पत्रों के अनुवाद कार्य में भी सहायता प्रदान करता है। शिक्षकों को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े डिप्लोमा कोर्स कराने के लिए उनकी चयन प्रक्रिया में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पिछले साल, ELTI द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलंपियाड में कक्षा 2 से 8 के 10 लाख से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो इंग्लिश सीखने के प्रति उनकी बढ़ती रुचि को दर्शाता है। इस प्रतियोगिता के लिए प्रश्न बैंक और प्रश्न-पत्र भी ELTI ने ही तैयार किए थे। इसके अतिरिक्त, संस्थान ने राज्य द्वारा निर्मित कक्षा 1 से 8 तक की इंग्लिश पाठ्य-पुस्तकों और NCERT से संबद्ध कक्षा 9 से 12 तक की पाठ्य-पुस्तकों के निर्माण में भी समन्वय का महत्वपूर्ण कार्य किया है। यह पहल प्रदेश में इंग्लिश भाषा के शिक्षण और सीखने के स्तर को ऊपर उठाने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है। प्रकाश/23 जुलाई 2025