राज्य
23-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय दस्तूर गार्डन में आगामी 27 जुलाई रविवार को श्री विशा नागर समाज का 86वाँ वार्षिक अधिवेशन अर्जन का आयोजन किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष शैलेश नागर ने बताया कि इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पुणे से जगदीश कश्यप एवं अहमदाबाद से डॉ. गौरांग गांधी विशेष रूप से पधारेंगे। अधिवेशन की अध्यक्षता ब्रजभूषण करेंगे तथा महेश नागर स्वागताध्यक्ष होंगे। संस्था के सचिव संजय नागर ने बताया कार्यक्रम के दौरान गीता सार के साथ जीवन प्रबंधन विषय पर एक ज्ञानवर्धक परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज के विद्वान एवं युवा वर्ग सक्रिय रूप से सहभागिता करेंगे। यह आयोजन समाज की एकता का सशक्त मंच साबित होंगा। आनन्द पुरोहित/ 23 जुलाई 2025