भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में भदभदा स्थित बड़े तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था। यहां नहाने के लिये उसने पानी में छलांग लगा दी इसके बाद वह ऊपर नहीं आया। दोस्तों की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल नगर में रहने वाला शुभम महाजन (25) पुत्र बसंत महाजन ने 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी, फिलहाल वह दस नंबर स्थित एक जिम में काम करता था। बीती दोपहर वह अपने तीन दोस्तों के साथ भदभदा डैम गया था। यहां उसके दोस्त मछली पकड़ने के लिये सब्जीमंडी के पीछे सीवेज प्लांट के पास बड़े तालाब किनारे पहुंचे। दो दोस्त मछली पकड़ने के लिए बैठ गए। जबकि शुभम और एक अन्य दोस्त नहाने के लिए पानी में उतर गये। दोस्तो ने पुलिस को बताया कि उन्हें दोनों को तैरना नहीं आता था, इसलिये वह किनारे पर ही नहा रहे थे। शुभम ने एक पत्थर पर चढ़कर पानी में छलांग लगाई, इसके बाद वे बाहर ही नहीं आ सका। दोसतो ने मदद के लिये शोर मचाया उनकी आवाजे सुनकर पास में बैठे कुछ लोग मदद के लिए पहुचें लेकिन शुभम पानी में समा चुका था। इसके बाद खबर मिलने पर पहुचीं पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्चिंग कर शव को बरामद कर पीएम के लिये हमीदिया अस्पताल भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौपं दिया गया। जुनेद / 23 जुलाई