भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके के घोड़ानक्कास क्षेत्र में स्थित एक भोजनालय का कर्मचारी भोजनालय की दराज से 75 हजार की नगदी और कार लेकर चपंत हो गया। थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी रमेश कुमार ने शिकायत करते हुए बताया की वह घोड़ानक्कास क्षेत्र में शिव शंभू नाम से भोजनालय संचालित करते हैं। उनके होटल में गौतम उर्फ चन्द्रभान काम करता है, और होटल में ही सोता था। नौकर गौतम से वेतन को लेकर उनका विवाद हुआ था। इसके बाद गौतम उर्फ चन्द्रभान मौका पाकर होटल की दराज में रखे 75 हजार रुपए और उनके भाई की लॉज के सामने खड़ी उनकी कार चोरी कर फरार हो गया। जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसकी तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 23 जुलाई