राज्य
23-Jul-2025
...


- मोबाइल में मिले हथियार, ड्रग्स, मारपीट और शारीरिक संबध बनाने के दर्जनो वीडियो - लव जिहाद मामले से कनेक्शन तलाश रही पुलिस भोपाल(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य शफीक मछली के भाई और भतीजे को पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार रात भोपाल शहर के न्यू मार्केट स्थित गैमन मॉल के पास से दबोचा गया था। आरोपियो के पास से पिस्टल, एमडी ड्रग्स पाउडर, सहित दो कारे जप्त की गई है। भाजपा नेता के भतीजे की मोबाइल की शुरुआती जॉच में दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। बताया गया है, कि आरोपी यासीन के मोबाइल में पिस्टल और रिवाल्वर जैसे हथियारों के फोटो हैं। जिसमें अन्य साथियो के साथ मिलकर कई पीड़ितो को डराया -मकाया जा रहा हैं। पुलिस उन पीड़ितो की पहचान कर रही हैं। इसके साथ ही कई लड़कियों एवं महिलाओ के साथ आपत्तिजन शारीरिक शोषण के वीडियो भी हैं। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों एवं पीड़ितो की पहचान की जा रही हैं। आरोपी यासीन के मोबाइल में मारपीट कर अड़ीबाजी किये जाने के विडियो भी मिले हैं। पुलिस का अनुमान है कि किसी पीड़ित को किडनेप कर बंधक बनाया गया हैं, इन पीड़ितो की भी पुलिस जानकारी जुटा रही हैं। आरोप यासीन के मोबाइल में ड्रग्स के फोटो विडियो मिले है, इनमें पीने वालो के साथ ही ड्रग्स खरीदने-बेचने वालो के नेटवर्क की छानबीन जारी हैं। सूत्रो के मुताबिक इन आरोपियों के तार लव जिहाद मामले में गिरफ्तार फरहान से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया न देते हुए कहा है की मोबाइल की जॉच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है। * ऐसे बनी थी ड्रग्स पैडलरो की चैन और धरपकड़ अफसरो के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने 9 फरवरी 2025 को मजदूरी का काम करने वाले समीर उद्दीन पिता शरीफ उद्दीन (20) और सोहेल खान पिता अनवर खान (23) दोनो निवासी बुधवारा को एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था। दोनो ने एमडी ड्रग्स सैफउद्दीन से खरीदना बताया, इसके बाद सैफुद्दीन की तलाश शुरु की गई, उस पर इस 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। करीब पॉच महीनो की तलाश के बाद 18 जुलाई 25 को क्राइम ब्रांच टीम ने गोविन्दपुरा इलाके से फरार सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन (28) निवासी भौईपुरा बुधवारा और उसके साथी आशू उर्फ शाहरूख पिता नजमुल हसन (28) निवासी बागफरत अफजा ऐशबाग को एमडी ड्रग्स के साथ धर दबोचा। सैफुद्दीन से हुई पूछताछ में उसके कनेक्शन शाहवर और यासीन से जुड़े पाए गए। शाहवर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में पदाधिकारी शफीक मछली का भाई है। वहीं यासीन उसका भतीजा है। यासीन से हुई पूछताछ के बाद उसके चार पहिया वाहन से एक पिस्टल के अलावा एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई। इसके अलावा शाहवर के कब्जे से एमडी ड्रग्स दो ग्राम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस के पूर्व में दर्ज मामलों में इन्हें सह आरोपी बना दिया है। इसके अलावा पिस्टल मामले में नया प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। * मोबाइल की छानबीन से होगें सनसनीखेज खुलासे बताया गया है की यासीन के मोबाइल से दर्जनों युवतियों के साथ शारीरिक संबध बनाते हुए वीडियो मिले हैं। इन लड़कियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। पुलिस टीम पूर्व में दर्ज लव जिहाद के प्रकरणों की पीड़ितों से भी आरोपियो के संबध में जानकारी जुटायेगी। दोनों आरोपियों अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है की पू्र्व में बागसेवनिया, जहांगीराबाद, ऐशबाग और अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दर्ज लव जिहाद के मामले में शफीक मछली का नाम काफी उछला था। उसका क्लब 90 से कनेक्शन होने का आरोप लगाते हुए उसके संचालक के साथ मेलजोल की बात सामने आई थी। हालांकि शफीक मछली ने उस वक्त इन आरोपों को लेकर वीडियो बयान जारी करके भ्रामक बताया था। लेकिन प्रशासन ने टी 90 क्लब के अतिक्रमण को जमींदोज किया था। इस क्लब में टीआईटी कॉलेज की छात्राओं को नशा करने का आदी बनाकर उनके साथ यौन शोषण कर किया जा रहा था। इसके साथ ही आरोपी कॉलेज छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर बाद में उन्हें ब्लेकमेल करते थे। इस मामले का मुख्य आरोपी फरहान था, जो फिलहाल वह जेल में बंद है। * पीड़ितो क मदद के लिये पुलिस ने की अपील आरोपियो के मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर आगे की छानबीन कर रहे पुलिस अफसरो ने अपील की है, की कोई भी पीड़ित स्वयं के साथ हुई घटनाओ रिपोर्ट या जानकारी क्राइम ब्रांच या थाने में व्यक्तिगत रूप से देकर रिपोर्ट कर सकते हैं। यदि वह चाहे तो फोन पर अपनी जानकारी दे सकते हैं, ताकि उनके साथ हुई घटनाओ पर पुलिस कार्यवाही की जा सके। जुनेद / 23 जुलाई