23-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। दिनांक 16 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक मालव कन्या विद्यालय, इंदौर में आयोजित एसजीएफआई अंतरविद्यालयीन शालेय क्रीड़ा तलवारबाज़ी प्रतियोगिता में श्री साईं बाबा पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 6 खिलाड़ियों — गुंजन पेडवा, कुमकुम महावर, राधा निषाद, दिव्या जोशी, प्रियांशी अग्रवाल एवं निकिता सालवी — ने तीनों स्पर्धाओं (सेबर, फॉयल और एपी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डिवीजन स्तर के लिए चयन प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना, तकनीकी निपुणता और अनुशासन का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में सराहनीय योगदान दिया। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. यामिनी जागताप तथा निदेशक श्री कमल हिरानी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता के पीछे विद्यालय के समर्पित तलवारबाज़ी प्रशिक्षक कोच श्री हरिओम परमार का कुशल मार्गदर्शन और अथक परिश्रम सराहनीय रहा। ईएमएस / 23/07/2025