23-Jul-2025


कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए निर्देश नरसिंहपुर (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों में महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला आपसी समन्वय बनाकर मैदानी स्तर पर कार्य करें। कलेक्टर श्रीमती पटले बुधवार को जनपद पंचायत चीचली के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, सहित स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि आंबनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य उपचार और पोषण आहार प्रदान किया जाता है। शासन की इन सुविधाओं का लाभ महिलाओं और बच्चों को सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रदान करें, जिससे महिलायें व बच्चे स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन निर्धारित समय सीमा में हो। आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती एवं धात्री माताओं का उपचार और पोषण आहार का वितरण नियमित रूप से किया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को नाश्ता, संतुलित आहार और उनका वजन तथा ऊंचाई की नाप नियमित रूप से किया जाये। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाईजर नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण करें। गर्भवती, धात्री एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट नियमित रूप से दें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में अच्छा काम नहीं करने वाली आंबनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के पालकों से सम्पर्क करें। बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने के लिए प्रेरित करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन व्यवस्था इत्यादि की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों के अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करें। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार एवं दवाईयों का वितरण करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का उचित उपचार तथा पोषण आहार का वितरण करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को त्रुटि रहित डाटा तैयार करने के निर्देश दिये। मेरावी / ईएमएस / 23 जुलाई 2025