नरसिंहपुर (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी गाडरवारा में आयोजित संस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों आप बहुत भाग्यशाली हैं। आप लोगों को बेहतर स्कूल, कक्षाएं, शिक्षक, स्पोर्ट्स और लायब्रेरी की सुविधाएं मिली हैं। यहां शिक्षकों की उपस्थिति, साफ- सफाई, पढ़ाई का प्रबंध, खेलकूद इत्यादि की उत्कृष्ट व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि आपको सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी परिश्रम करनी होगी। इसके लिए रोजाना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना पड़ेगा, जिससे सफलता प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्रीमती पटले बुधवार को एनटीपीसी गाडरवारा में बाल भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित संस्कार समारोह को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, सहित प्राचार्य, शिक्षक, एनटीपीसी गाडरवारा के अधिकारी- कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले और जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार के आगमन पर उन्हे पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, प्रार्थना सम्पन्न हुई, विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छात्र- छात्राओं को बैच लगाया गया, शपथ दिलाई गई और झंडा सौंपा गया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि हमें सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होता है। सफलता के लिए कड़ी परिश्रम करनी पड़ती है, यह देखना कि मेरे पास क्या है और मैं क्या कर सकता हूं, यह निर्णय सफलता के लिए महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र- छात्राएं विद्यालय में स्थित साधन व संसाधनों का भरपूर उपयोग करें। स्पोर्ट्स, लायब्रेरी, शिक्षकीय व्यवस्था और पाठ्यक्रम इत्यादि का लाभ लें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि समय का हमेशा सदुपयोग करें, निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। यह चिंतन करें कि क्या आपका टाईम वेस्ट करना जरूरी है। आप अपना टाईम वेस्ट किन विषयों में कर रहे हैं, यह आपके भविष्य का निर्धारण करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को मनोरंजन, खेलकूद, पढ़ाई एवं स्किल डेव्हलपमेंट के क्षेत्र में खूब मेहनत करने की सलाह दी। कलेक्टर श्रीमती पटले ने विद्यार्थियों से कहा कि आपको जो पढ़ाया जाता है, उसका पूरा-पूरा अभ्यास करें। आप लोगों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होनी चाहिए। किसी भी विषय पर शिक्षकों और माता-पिता को अपनी राय जरूर दें, इससे आपमें निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी। इससे आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें नए-नए प्रयोग करना और विषय वस्तु सीखना चाहिए। इससे आप में तकनीकी क्षमता विकसित होगी और आप तकनीकी के क्षेत्र में दुनिया में आगे बढ़ सकेंगे। कलेक्टर श्रीमती पटले ने आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग और अनुशासन का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोई भी विषय या कार्य लंबित न रखें। उन्हें क्रमानुसार पूरा करें, जिससे आप सफलता को प्राप्त कर सकें। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में ऑलोपिंक फ्लैग, कॉमनवेल्थ फ्लैग इत्यादि का महत्व भी बताया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों में लीडरशिप की क्षमता विकसित करने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार ने कहा कि आप अच्छा काम करें, अच्छी पढ़ाई करें और अपने स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आप लोगों में लीडरशिप तथा स्किल डेव्हलपमेंट होना जरूरी है। उन्होंने इस अवसर पर अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में अवगत कराया। मेरावी / ईएमएस / 23 जुलाई 2025