23-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह व दाऊजी महाराज मेला मजिस्ट्रेट से मिला और श्री वेद भगवान शोभायात्रा से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को श्री वेद भगवान की शोभायात्रा के साथ परंपरागत श्री दाऊजी महाराज लक्खी मेला का शुभारंभ होगा। प्रतिनिधि मंडल ने शोभायात्रा में दी जाने वाली धनराशि बढ़ाने, वेद भगवान शिविर की रंगाई-पुताई, बिजली, पानी और धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की मांग रखी।इस मौके पर एसडीएम को श्री वेद भगवान की पीतपटिक मंत्रोच्चार के साथ प्रसादी स्वरूप भेंट की गई। एसडीएम ने शिविर में शीघ्र कार्य शुरू करने और धनराशि बढ़ाने के प्रस्ताव को जिलाधिकारी को भेजने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल में भागवताचार्य गणेश वशिष्ठ, आचार्य यबागीष कुमार शर्मा, भंवर सिंह पौरष, बीएसए सत्येंद्र स्वरुप शर्मा, फौजी जयप्रकाश तिवारी, मानवाधिकार राजू शर्मा और मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे। ईएमएस / 23/07/2025