हाथरस (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के हाथरस डिपो में संविदा चालक-परिचालकों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के चलते आगरा, अलीगढ़ और लखनऊ जैसे प्रमुख मार्गों पर बस सेवा प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करने के बाद डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा, जिससे उनके सफर का खर्च भी बढ़ गया।चालक-परिचालकों का आरोप है कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। वे 48 घंटे में 1100 किलोमीटर तक बसें चलाते हैं, फिर भी सिर्फ तीन दिन की उपस्थिति दर्ज की जा रही है।कर्मचारियों ने इस कार्रवाई के पीछे आरएम के मौखिक आदेश का हवाला दिए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि इससे मानसिक दबाव और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही है।बाद में एआरएम के समझाने पर चालक-परिचालक शांत हुए और हड़ताल समाप्त कर ज्ञापन सौंपा। ईएमएस / 23/07/2025