राज्य
25-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के लोगों को बेहतर इलाज और मजबूत स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को तीन बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हॉस्पिटल इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआइएमएस), 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 नए जन औषधि केंद्रों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इलाज डिजिटल होगा, दवाएं सस्ती मिलेंगी और मेडिकल सेवाएं सबको आसानी से उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में अब तक 93 लाख आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) बनाए जा चुके हैं। हर दिल्लीवासी को एक डिजिटल हेल्थ कार्ड मिलेगा। इससे वह किसी भी अस्पताल में अपना इलाज आसानी से करा सकेगा। इससे ओपीडी, टेस्टिंग, रेडियोलॉजी, मेडिकल रिकॉर्ड, बिलिंग और एंबुलेंस जैसी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मरीज को ओपीडी के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। एचआइएमएस से वह घर बैठे डॉक्टर से समय ले सकते हैं। मरीज अब लैब रिपोर्ट, मेडिकल रिकॉर्ड, टेस्ट और बिलिंग की जानकारी भी ऑनलाइन देख सकेंगे। यह सिस्टम केंद्र सरकार के सहयोग से बनाया गया है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/25/जुलाई /2025