डीआरडीओ ने किया ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण नई दिल्ली(ईएमएस)। भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से अग्रसर हो रहा है। देश में लगातार एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और स्वदेशी विमानों का निर्माण हो रहा है। इस दिशा में नेतृत्व कर रहा है रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ। अब डीआरडीओ ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (एनओएआर) में प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल यूएलपीजीएम-वी3 का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल ड्रोन से लॉन्च की जाती है और इसमें अत्यंत सटीक लक्ष्यभेदन की क्षमता है। विनोद उपाध्याय / 25 जुलाई, 2025