26-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। श्रावण के तीसरे सोमवार, 28 जुलाई को सुबह 9 बजे, बाणेश्वर धाम कुंड बाणगंगा से निकलने वाली बाणेश्वर महादेव की शाही सवारी का यादव अहीर समाज केंद्रीय समिति जिला इंदौर द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ओंकार यादव के नेतृत्व में, विभिन्न संगठन यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ की सवारी का अभिनंदन करेंगे। ओंकार यादव ने बताया कि केंद्रीय समिति ने प्रदीप यादव, रणजीत यादव और मनीष यादव सहित 11 सदस्यों की एक स्वागत समिति का गठन किया है। यह समिति शाही सवारी में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत करेगी और उन्हें फलाहारी खिचड़ी, फल तथा शीतल पेय भी वितरित करेगी। इस अवसर पर यात्रा के प्रमुख आयोजक दीपू यादव का भी विशेष स्वागत किया जाएगा। प्रकाश/26 जुलाई 2025