इंदौर (ईएमएस)। शिव कर्मस्थली सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सांईकृपा कॉलोनी में संचालित निर्धन बालिकाओं के आश्रय स्थल आंचल की बेटियों ने भोपाल में आयोजित 11वीं जी-जित्सु कराटे की राज्य स्तरीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया है। इन बालिकाओं ने 6 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिससे इंदौर और अपनी संस्था का नाम रोशन हुआ है। आंचल की संचालक सुमित्रा मिश्रा ने बताया कि इन बालिकाओं ने विशाल बोकरे और दीपक खरे से कराटे का तथा वीरेंद्र निशित से कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। पदक जीतने वाली बालिकाओं में परी सोलंकी, गायत्री निरोले, और सुमित्रा सोलंकी शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने आयु वर्ग में दो-दो स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं, वंशिका कुशवाह ने एक रजत पदक जीता। इन बेटियों की इस उल्लेखनीय सफलता पर इंदौर जी-जित्सु संघ के अध्यक्ष अशोक सेन, सचिव मोनालिसा यादव, और प्रशिक्षक लक्ष्मी चौहान तथा दिलजीत कौर ने बधाई दी है। इसके साथ ही, चंद्रपाल व्यायामशाला, मालवा मिल के मनोज सोमवंशी, अर्जुन ठाकुर, शुभम ठाकुर, राजू ठाकुर, राजेश मेहरा सहित सभी स्नेहीजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रकाश/26 जुलाई 2025