भोपाल,(ईएमएस)। राजधानी में शुक्रवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक 1.5 इंच पानी गिर चुका है। लगातार बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर 0.2 फीट बढ़कर 1660.40 फीट हो गया। शुक्रवार-शनिवार रात से हुई तेज बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा और भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म-6 की ओर जाने वाली सड़क पर 1 से 1.5 फीट पानी भर गया। गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई और यात्रियों को पानी में होकर गुजरना पड़ा है। अब तक की बारिश भोपाल में इस मौसम अब तक 19.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत (15.8 इंच) से लगभग 4 इंच अधिक है। इस बार मानसून की शुरुआत में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी कम रही, जिससे डैम और तालाब पूरी तरह नहीं भर सके। जलस्रोतों की स्थिति बड़ा तालाब: क्षमता 1666.80 फीट, वर्तमान स्तर 1660.40 फीट। अभी 6.40 फीट पानी और चाहिए। कोलार डैम: क्षमता 1516.40 फीट, वर्तमान स्तर 1491.53 फीट। शहर के 40% हिस्से को यही पानी सप्लाई करता है। केरवा डैम: क्षमता 1673 फीट, वर्तमान स्तर 1653.08 फीट। कलियासोत डैम: क्षमता 1659.02 फीट, वर्तमान स्तर 1649.27 फीट। अभी 10 फीट खाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है, जिससे तालाब और डैम के स्तर में और बढ़ोतरी होगी। हिदायत/ईएमएस 26जुलाई25