मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक भावुक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अभिनेत्री ने दावा किया है कि उन्हें लंबे समय से अपने ही घर में उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, गाइस, मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है। मैंने पुलिस को कॉल किया है और उन्होंने कहा कि मुझे स्टेशन आकर शिकायत दर्ज करानी होगी। तनुश्री के मुताबिक, यह उत्पीड़न साल 2018 से चल रहा है, जिसने उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर गंभीर असर डाला है। उन्होंने वीडियो में कहा, पिछले 4-5 सालों में मुझे इतना हैरेस किया गया है कि अब मैं बीमार रहने लगी हूं। कुछ कर नहीं पा रही, मेरा घर भी बुरी हालत में है। अपने वीडियो के कैप्शन में उन्होंने इसे मीटू मूवमेंट से जोड़ते हुए लिखा, आई एम सिक एंड टायर्ड ऑफ दिस हैरेसमेंट!! प्लीज़ कोई कुछ करे, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। हालांकि इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर जहां कई लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति जताई, वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री रोज़लिन खान ने तनुश्री के दावों को एक पीआर स्टंट करार दिया। रोज़लिन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, मगरमच्छ के आंसू... आ गईं मीटू वाली। मैडम, अपनी पीआर टीम से कहो कि ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अफसर बहुत अच्छे हैं, वे मदद करेंगे। उन्होंने तनुश्री और खुशी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेज़ पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि ये सब ‘बिग बॉस’ में जगह पाने की कोशिश हो सकती है। रोज़लिन ने मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इस तरह की खबरें दिखाने से पहले तथ्यों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने लिखा, ऐसे लोगों को बैन करो, उर्फी ही ठीक थी यार। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि तनुश्री अक्सर पुलिस स्टेशन में दिखाई देती हैं, जिससे उनके आरोपों की गंभीरता पर सवाल उठते हैं। सुदामा/ईएमएस 27 जुलाई 2025