मनोरंजन
31-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर 1975 की आइकॉनिक फिल्म शोले की एक पुरानी याद साझा की, जिसमें उन्होंने उस समय के टिकट की तस्वीर पोस्ट की। बिग बी ने बताया कि उन्होंने इस टिकट को सालों से संभालकर रखा है और इसकी कीमत मात्र 20 रुपये थी। आज जब एक सिनेमा हॉल में कोल्ड ड्रिंक की कीमत भी इतनी हो गई है, तो यह तुलना उन्हें भी हैरान कर गई। अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, शोले का टिकट... जिसे संभाल कर रखा गया, जो ऊपर लिखी हुई बातों को सच साबित करता है... कीमत सिर्फ 20 रुपये थी। उन्होंने इस पुराने टिकट के साथ मुंबई स्थित अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर प्रशंसकों से साप्ताहिक मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। अपने विचारों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, मुझे बताया गया है कि आजकल सिनेमा हॉल में एक कोल्ड ड्रिंक की कीमत यही है... क्या ये सच है? बहुत कुछ कहने को है, लेकिन कह नहीं रहा... प्यार और सम्मान। 1975 में रिलीज़ हुई शोले को आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ‘जय’ का किरदार निभाया था। वीरू और जय की दोस्ती, गब्बर सिंह का आतंक और ठाकुर बलदेव सिंह की प्रतिशोध की कहानी ने सिनेमा के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में रचनात्मकता के उन लम्हों का भी ज़िक्र किया जो रात के सन्नाटे में जागते हुए मिलते हैं। उन्होंने लिखा, ये वह समय होता है जब खामोशी होती है और हम जागे हुए होते हैं... ये एक रहस्य है, है ना? देर रात का समय सोचने और समझने के लिए सबसे अच्छा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि रात की नीरवता में दिमाग अधिक स्पष्ट और गहराई से सोचता है। शोर के बीच अकेलेपन की अनुभूति और शांति में विचारों की स्पष्टता, उन्हें लेखन और आत्ममंथन के लिए सबसे उपयुक्त लगती है। सुदामा/ईएमएस 31 जुलाई 2025