27-Jul-2025


राजगढ़(ईएमएस)। राजगढ़ जिले में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। जीरापुर, पचोर और सारंगपुर थाना क्षेत्रों में सक्रिय इस गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने कुल 20 लाख रुपए की ठगी की गई रकम और सामग्री शत-प्रतिशत बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के अपराधियों का नेटवर्क है, जो भोले-भाले लोगों को एटीएम पर सहायता के नाम पर उलझाकर कार्ड बदलकर रकम उड़ा रहे थे। 21 जुलाई को जीरापुर निवासी फरियादी रामउग्रह पांडे से 85 हजार रुपए, 10 जुलाई को पचोर में सुखबीर सिंह से 40 हजार रुपए, 28 जून को पचोर में रामगोपाल यादव से 35 हजार रुपए और सारंगपुर में आयुष कुमार से 16 हजार रुपए की ठगी की गई थी। जिसको लेकर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। विनोद उपाध्याय / 27 जुलाई, 2025