मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म ‘खोसला का घोसला’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। बालीवुड एक्टर अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकारों की इस फिल्म ने भले ही धीरे-धीरे सफलता पाई हो, लेकिन वक्त के साथ इसे क्लासिक कल्ट का दर्जा मिला। 54वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फीचर फिल्म का सम्मान भी मिला। अब करीब 19 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसकी तैयारी ज़ोरों पर चल रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और इसका निर्देशन उमेश बिष्ट करने वाले हैं। बिष्ट अपनी टीम के साथ 2025 के अंत तक शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कास्टिंग का काम चल रहा है और शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू हो सकती है, जिससे फिल्म 2026 में रिलीज़ हो पाए। इस बार फिल्म में एक नया चेहरा भी जुड़ने जा रहा है हुमा कुरैशी। सूत्रों की मानें तो हुमा को फिल्म के एक अहम किरदार के लिए साइन कर लिया गया है। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इस प्रोजेक्ट को हां कहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ के बैनर तले होगा और औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी। हालांकि, मेकर्स की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह भी चर्चा है कि अनुपम खेर और बोमन ईरानी इस बार अभिनय के साथ-साथ फिल्म के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। 2006 की ‘खोसला का घोसला’ एक आम आदमी कमल खोसला की कहानी थी, जो अपनी जमीन को एक चालाक बिल्डर खुराना से छुड़ाने के लिए संघर्ष करता है। अनुपम खेर ने कमल खोसला का किरदार निभाया था, जबकि बोमन ईरानी ने खुराना का यादगार किरदार निभाया था। सुदामा/ईएमएस 28 जुलाई 2025