मुंबई (ईएमएस)। साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिससे फिर से उनके और रश्मिका मंदाना के रिश्ते की बातें तेज हो गई हैं। उन्होंने स्वीकार किया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को पर्याप्त समय नहीं दे सके और इस बात का उन्हें पछतावा है। विजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि बीते कुछ सालों में वह खुद को लेकर काफी बदल गए हैं। उन्होंने कहा, “रिश्ते सब कुछ से ऊपर होते हैं। मैंने महसूस किया कि मैं अपने माता-पिता, गर्लफ्रेंड और दोस्तों को वक्त नहीं दे पा रहा था। पिछले 2-3 सालों में मुझे अपनी जिंदगी पसंद नहीं आई। फिर एक दिन अचानक एहसास हुआ कि मैं ऐसा जीवन नहीं जीना चाहता। अब मैं अपने करीबी लोगों के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करता हूं।” हालांकि विजय ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन चर्चा एक बार फिर रश्मिका मंदाना पर आकर ठहर गई है। दोनों ने साथ में गीता गोविंदम (2018) और डियर कॉमरेड (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। तभी से दोनों के अफेयर की अटकलें लगाई जा रही हैं। पिछले साल दोनों की मालदीव ट्रिप ने इस चर्चा को और हवा दी थी। यहां तक कि सगाई और शादी की अफवाहें भी उड़ीं, जिन पर विजय ने सफाई देते हुए कहा था कि ये सब झूठ है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आई थीं। वह फिलहाल आयुष्मान खुराना के साथ थामा की शूटिंग कर रही हैं, जो दिवाली 2025 में रिलीज होगी। वहीं विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम 31 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसके अलावा उनके पास एसवीसी 59 और वीडी14 जैसी बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। मालूम हो कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी लंबे समय से चर्चा में है। दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन फैंस और सोशल मीडिया पर उनकी नज़दीकियों की खबरें बार-बार सामने आती रही हैं। सुदामा/ईएमएस 28 जुलाई 2025