मनोरंजन
28-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने धमाकेदार सफलता हासिल की थी। अपने दमदार निगेटिव रोल के लिए बॉबी को कई अवॉर्ड भी मिले। जहां रणबीर के एक्शन और इमोशन से भरे रोल को खूब सराहा गया, वहीं फिल्म के आखिरी 10 मिनट में आए बॉबी देओल के किरदार ‘अबरार’ ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। अब जब ऑडियंस फिल्म के दूसरे पार्ट एनिमल पार्क का बेसब्री से इंतजार कर रही है, तो खुद बॉबी देओल ने इसकी रिलीज को लेकर रिएक्शन दिया है। हाल ही में बॉबी देओल को उनके बेटे आर्यमन देओल के साथ मुंबई के एक सिनेमा हॉल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह मीडिया से मिले और पपराजी के लिए पोज भी दिए। इसी बीच एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछ लिया, “एनिमल 2 कब आ रही है?” इस पर बॉबी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “पता नहीं मुझे।” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई में बॉबी को इसकी जानकारी नहीं है या फिर वह जानबूझकर कुछ छुपा रहे हैं? इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इंटरव्यू में यह बात साफ की थी कि एनिमल पार्क की शूटिंग डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट (जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं) के बाद शुरू होगी। यानी फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। गौरतलब है कि एनिमल में बॉबी देओल ने एक ऐसा किरदार निभाया था जो सुन और बोल नहीं सकता था। सुदामा/ईएमएस 28 जुलाई 2025