मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और फिटनेस एक्सपर्ट गौरव तनेजा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि वह इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री करने जा रहे हैं। अब इन खबरों पर खुद गौरव तनेजा ने सफाई दी है और बताया है कि वह इस शो में जा रहे हैं या नहीं। गौरव ने अपने व्लॉग में इन अफवाहों का खंडन करते हुए साफ कहा, “अरे भाई, मैं बिग बॉस नहीं जा रहा हूं। मैं परेशान हो गया हूं। कुछ पीआर पेज ने मेरी फोटो कुछ और लोगों के साथ लगाकर ये अफवाह फैला दी कि मैं शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।” हालांकि गौरव ने यह भी स्वीकार किया कि बीते कुछ वर्षों में कई बार शो के मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि 4-5 साल पहले उनकी शो से जुड़ी मीटिंग भी हुई थी, लेकिन व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। गौरव ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह शो का रूटीन तो फॉलो कर सकते हैं, लेकिन वह ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते जहां एडिटिंग उनके कंट्रोल में न हो। अपने वीडियो में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर आप मुझे कभी बिग बॉस जैसे शो में देखें, तो समझ जाना कि मुझे बहुत पैसे दिए जा रहे हैं।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह कभी यह दावा नहीं करेंगे कि वह शो में कभी नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ सिचुएशन्स ऐसी हो सकती हैं जो उन्हें इसके लिए मजबूर कर दें। गौरव ने उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे रणवीर शौरी ने कहा था कि जब काम नहीं होता तो करना पड़ता है। वैसे ही मेरे साथ भी हो सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका नाम इस समय सिर्फ प्रचार और बज़ के लिए इस्तेमाल किया गया है और यह एक अच्छा मार्केटिंग मूव है। फिलहाल गौरव ने शो में आने की खबरों को सिरे से नकार दिया है, लेकिन भविष्य की कोई गारंटी नहीं दी है। बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं जो इस बार शो का हिस्सा बन सकते हैं। सुदामा/ईएमएस 28 जुलाई 2025