बच्चे स्कूल में फंसे, जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त, सुबह से शाम तक रिकॉर्ड दस इंच हुई बारिश गुना (ईएमएस) । जिले में मंगलवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र को आपदा की स्थिति में पहुंचा दिया है। सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक रिकॉर्ड 235 मिमी यानी लगभग 10 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए और अधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया है, पुल ढह गए हैं, स्कूलों में पानी घुस चुका है, कई निचली बस्तियां जलमग्न हैं और अनेक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि प्रशासन को स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी घोषित करनी पड़ी है। नदी-नाले उफान पर, पुल ढहे, संपर्क मार्ग बंद तेज बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियां और नाले उफान पर हैं। बमोरी में कुडक़ा नदी का पुल पूरी तरह बह गया है, जिससे फतेहगढ़ और पाड़ोन के बीच सीधा संपर्क टूट गया है। झागर और भौंरा नदियां भी उफान पर हैं और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके कारण राजस्थान की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने इन मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी है और लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। चौपेट नदी का पुल भी बह चुका है, जिससे विजयपुर स्थित नेशनल फर्टिलाइजर प्लांट तक पहुंचने में कर्मचारियों को भारी कठिनाई हो रही है। अब उन्हें 15 किमी लंबा वैकल्पिक रास्ता तय करना पड़ रहा है। इसके अलावा लहरघाट सिंध नदी का पानी पुल के ऊपर बहने लगा। जिसके चलते सिंध नदी खतरे के निशान से बहने लगी। शहर से लेकर गांवों तक घरों में घुसे पानी से तबाही, मकान डूबे बारिश ने शहर और गांव दोनों जगहों पर जबर्दस्त कहर ढाया है। गुलाबगंज वार्ड 33 में कई मकान 5 से 6 फीट तक पानी में डूब गए हैं। इसी तरह भगत सिंह कॉलोनी की सडक़ों पर कई-कई फीट तक पानी भर गया है। कैंट क्षेत्र में नाले के पास बने कई मकानों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोग छतों पर शरण लिए हुए हैं। यहां रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ऐसे ही हाल न्यूसिटी कॉलोनी में बने। यहां लगभग एक मंजिल तक घर पूरी तरह डूब गए। कैंट क्षेत्र में एक मकान पूरी तरह डूब गया है और मकान मालिक छत पर फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। वार्ड नंबर 24 गणेश गार्डन के पीछे स्थित भूल्लनपुरा में भी घरों में पानी भर गया है। बच्चों को स्कूल से निकाला गया सुरक्षित, स्कूलों में छुट्टियां विकासखंड चांचौड़ा के ग्राम बटावदा हाईस्कूल में चारों ओर से पानी भर गया है। स्कूल भवन के चारों तरफ से नदी का पानी भर जाने के कारण बच्चे और शिक्षक स्कूल में ही फंस गए थे। बाद में प्रशासन की सहायता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार यह समस्या नई नहीं है और पूर्व में कई बार प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं हुआ। वहीं मृगवास क्षेत्र के एक स्कूल में भी तीन फीट पानी भर गया, जिसमें छात्र फंस गए थे और उन्हें रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकाला गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। जिला अस्पताल भी बेहाल, प्रसूता वार्ड में भरा पानी गुना जिला अस्पताल की हालत भी बारिश के आगे बेबस नजर आई। अस्पताल के प्रसूता वार्ड में पानी भर गया जिससे वहां भर्ती महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वार्ड में पानी भर जाने से नर्सिंग स्टाफ को भी उपचार में कठिनाई हुई। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित, सबस्टेशन में घुसा पानी म्याना और उकाबद क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी भरने से कई घर जलमग्न हो गए हैं। म्याना स्थित विद्युत सबस्टेशन में भी पानी घुस गया है जिससे उपकरण डूब गए हैं और बिजली सप्लाई बाधित हो सकती है। उकाबद क्षेत्र में भी नाले उफान पर हैं और घरों में पानी घुस चुका है। नाले में बच्चा बहा, तीन किलोमीटर दूर मिला शव इधर झागर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गढ़ा में सात वर्षीय बालक कार्तिक पुत्र विशाल मेर की मौत हो गई। बताया गया कि कार्तिक अपने छोटे भाई के साथ घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी उसका पैर फिसला और वह बहते पानी में चला गया। तेज बहाव के चलते बालक पास के नाले में बह गया। ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर दूर उसका शव खोज निकाला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, कार डूबी गुना-अशोकनगर रोड पर टोरिया मावन के बीच रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर जाने से एक कार पूरी तरह डूब गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल आए। यह क्षेत्र हमेशा जलभराव से प्रभावित रहता है लेकिन इस बार हालात अधिक गंभीर हो गए। रेस्क्यू टीम मुस्तैद, प्रशासन अलर्ट मोड पर प्रशासन द्वारा सभी नदी-नालों, पुलों और जलभराव वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीईआरएफ और नगर पालिका की टीमें मौके पर तैनात हैं। कंट्रोल रूम से लगातार हालात की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद सीईओ और एसडीएम स्तर के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बारिश का कहर और बढ़ सकता है मौसम विभाग ने जिले में अगले 24 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा और भोपाल संभाग के क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में प्रशासन और नागरिकों दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। फतेहगढ़ में अतिवर्षा से जन जीवन अस्तव्यस्त कलोरा तालाब की वॉटर वेयर टूटी बीते 24 घंटों से बमोरी के फतेहगढ़ क्षेत्र में अतिवर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लगातार हो रही तेज बारिश से फतेहगढ़ , कुडक़ा, बंदा मामला, भिंडरा, कलोरा के कई घरों में पानी अंदर घुस गया। क्षेत्र में हो रही लगातार अतिवर्षा से स्टेट हाइवे के कई पुल जमीदोज हो गए हैं बरसाती, कुडक़ा, कोहन मंगरोडा नदी पर बने पुल टूटने से गुना कोटा मार्ग भी बंद है। प्रशासन ने भौंरा नदी पर बैरियल लगाकर फिलहाल हाइवे को बंद किया है जिससे कोई हादसा न हो। पूर्व से जन हानि बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार टूटे पुल,ओर नदी क्षेत्र की बसाहट का सर्वे कर रहा है। कलोरा के 70 साल पुराने तालाब में दरार फतेहगढ़ इलाके के पास बने कलोरा तालाब की वॉटर वेयर टूटने से तालाब क्षेत्र के पास बसाहट वाले गांवों में अफरातफरी का माहौल है। वॉटर वेयर टूटने से ग्रामीणों को गांव में पानी भरने का डर सता रहा है। जिला प्रशासन फिलहाल वॉटर वेयर को ठीक करने का रास्ता खोज रहा क्योंकि लगातार हो रही बारिश कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है। फतेहगढ़ ,बमोरी में एसडीआरएफ की दो टीम भेजी गई है सीताराम नाटानी /29जुलाई2025