मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनीं श्वेता त्रिपाठी ने अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी बंदरफुल के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में नया अध्याय शुरू किया है। अभिनेत्री ने बताया कि इस कदम के पीछे उनकी यह सोच है कि जब कहानियां सामने लाने की क्षमता खुद के पास हो, तो इंतजार क्यों किया जाए कि कोई और उन्हें पेश करे। श्वेता का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें हमेशा अपनापन दिया, इसलिए अब वह चाहती हैं कि वही अपनापन और अवसर वह उन लोगों को दें जो टैलेंटेड हैं लेकिन जिन्हें मंच नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा, बहुत सारी कहानियां और प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं। अगर मेरे पास संसाधन हैं, तो मैं उन्हें मौका देना चाहती हूं। बंदरफुल नामक इस प्रोडक्शन हाउस की सोच पारंपरिक ढांचों और व्यावसायिक दबावों से परे जाकर ऐसी कहानियों को सामने लाने की है जो समाज को प्रभावित करें और दर्शकों से भावनात्मक रूप से जुड़ें। श्वेता ने कहा, मैं उन कहानियों को दुनिया के सामने लाना चाहती हूं जिन्होंने मुझे छुआ। दूसरों पर सवाल उठाने से पहले हमें खुद से पूछना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं। श्वेता ने अपने करियर के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में कभी बाहरी जैसा महसूस नहीं हुआ। उन्होंने कहा, गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप और करण जौहर जैसे लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया। मेरे लिए यह इंडस्ट्री भावनाओं और जुड़ाव की जगह रही है, न कि वर्ग, जाति या जेंडर पर आधारित कोई दीवार। प्रोड्यूसर बनने के इस नए रोल को श्वेता ने एक सीखने की प्रक्रिया बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि यह सफर चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन हर कदम उन्हें कुछ नया सिखा रहा है और वह इस अनुभव को पूरे दिल से अपना रही हैं। सुदामा/ईएमएस 30 जुलाई 2025