मास्को/टोक्यो,(ईएमएस)। रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह 8.8 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक इसका केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 4:54 बजे आया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के बाद रुस के कामचटका के तटीय इलाकों में करीब पांच मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठीं। इस भूकंप से कई इमारतों और घरों को नुकसान पहुंचा। एक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ घरों की छतें गिर गईं, जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, कामचटका में एक अस्पताल में डॉक्टरों ने भूकंप झटकों के दौरान भी सर्जरी नहीं रोकी। भूकंप के बाद स्थिति को देखते हुए जापान, अमेरिका, चीन समेत 12 देशों कनाडा, इक्वाडोर, पेरू, मेक्सिको, न्यूजीलैंड और प्रशांत द्वीप समूह, चीन, फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया के कई तटीय इलाकों में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप और उसके बाद आई सुनामी के कुछ ही घंटों बाद जापान के तट पर कई व्हेल मछलियां बहकर किनारे पर आ गईं। इसे देखकर समुद्री जीवन पर इसके असर को लेकर चिंता बढ़ गई है। रूस के सेवेरो-कुरिल्स्क में सुनामी की लहरें कम होने के बाद हालात बेहद खराब नजर आए। शहर का मुख्य बंदरगाह पूरी तरह पानी में डूब गया और वहां से भारी नुकसान आईं हैं। कई नौकाएं बह गई और बंदरगाह से जुड़े ढांचों को गंभीर क्षति पहुंची है। राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। सिराज/ईएमएस 30जुलाई25 ----------------------------------